चीन की मुद्रा युआन को विशेष आहरण अधिकार वाली वैश्विक मुद्राओं में शामिल करेगा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष"

चीन की मुद्रा युआन को विशेष आहरण अधिकार वाली वैश्विक मुद्राओं में शामिल करेगा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष"
०-० विश्व की एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में चीन को एक बड़ी सफलता तब मिली जब उसकी मुद्रा युआन (Yuan) को विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights – SDR) वाली वैश्विक मुद्राओं में शामिल करने की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 30 नवम्बर 2015 को कर दी।
०-० इससे चीनी मुद्रा अब डॉलर, यूरो, पाउण्ड स्टर्लिंग तथा येन जैसी चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं की कतार में आकर खड़ी हो जायेगी।
=>इस कदम का क्या प्रभाव होगा :-
०-० IMF द्वारा की गई घोषणा के अनुसार चीनी मुद्रा युआन (जिसे रेनमिनबी (Renminbi) के नाम से भी जाना जाता है) को अक्टूबर 2016 से विशेष आहरण अधिकार (SDR) वाली अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं में शामिल कर लिया जायेगा तथा इस मुद्रा बास्केट में युआन की भारिता (weightage) अथवा हिस्सेदारी 10.92% होगी।
०-० IMF की इस घोषणा को चीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साख तथा उसके द्वारा वैश्विक वित्त व्यवस्था में स्थान बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इसके चलते अब चीनी मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार करना आसान हो जायेगा तथा युआन को अंतर्राष्ट्रीय विनिमय मुद्रा का पूर्ण दर्जा मिल जायेगा।
०-० उल्लेखनीय है कि SDR बॉस्केट में शामिल होने के लिए चीन ने IMF की तमाम शर्तों को पूरा करने की दिशा में बड़ा गंभीर प्रयास किया है। इसके तहत विदेशियों को चीनी मुद्रा की पहुँच आसान बनाने, युआन के विनिमय समय में वृद्धि करने तथा अधिक मात्रा में ऋण जारी करने जैसे कई प्रयास किए गए।
०-० SDR बॉस्केट में शामिल होने के लिए युआन को अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहुँच तथा प्रकृति में बदलाव करने की दरकार थी जिसके न होने के कारण वर्ष 2010 में IMF की अंतिम समीक्षा में युआन को इन पैमानों पर उपयुक्त नहीं माना गया था।

Comments