=>प्रश्न :- क्या है मॉरीशस रूट ? छोटे-से देश मॉरीशस से क्यूँ आता है भारत का 35 फीसदी एफडीआई ? डीटीएए का दुरूपयोग कैसे हो रहा है?
०-० हिंद महासागर की गोद में बसा 12 लाख की आबादी वाला छोटा-सा देश मॉरीशस आज पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। 18वीं सदी में गन्ने की खेती के लिए मॉरीशस गए भारतीय मजदूरों की वजह से इस देश का भारत से गहरा नाता रहा है।
- लेकिन पिछले दो दशक में मॉरीशस भारत में सबसे ज्यादा एफडीआई करने वाला देश बनकर उभरा है।
०-० मॉरीशस रूट के जरिए तमाम कंपनियां भारत में पैसा लगाती है और टैक्स छूट का लाभ उठाती हैं। काले धन पर अंकुश लगाने की चुनौती से जूझ रही भारत सरकार के लिए मॉरीशस के साथ हुई टैक्स संधि परेशानी का सबब बनती जा रही है।
०-० मॉरीशस रूट के जरिए तमाम कंपनियां भारत में पैसा लगाती है और टैक्स छूट का लाभ उठाती हैं। काले धन पर अंकुश लगाने की चुनौती से जूझ रही भारत सरकार के लिए मॉरीशस के साथ हुई टैक्स संधि परेशानी का सबब बनती जा रही है।
=>जानिए क्या है मॉरीशस रूट और कैसे भारत का 35 फीसदी एफडीआई मॉरीशस के जरिए आ रहा है-
- व्यापारियों से पुराने संबंध, लचीले कानून- 17वीं शताब्दी से ही डच, फ्रेंच और ब्रिटिश व्यापारियों के प्रभुत्व में रहे मॉरीशस ने सन 1968 में आजादी हासिल करने के बाद से ही खुद को इकनॉमिक जोन के तौर पर विकसित किया है।
०-० पश्चिमी और पूरब की दुनिया के बीच समुद्री मार्ग पर मॉरीशस की लोकशन भी इसमें मददगार रही। यहां की करीब 68 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है जिसके चलते भारत के साथ कारोबारी रिश्ते मजबूत रहे हैं।
०-० खासतौर पर भारतीय कंपनियों और उद्यमियों के लिए वहां कंपनी शुरू करना, ऑफिस खोलना और वहां से दुनिया के बाकी देशों में निवेश करना काफी आसान है। इसकी का फायदा देश-विदेश की बहुत-सी कंपनियों ने उठाया है।
०-० खासतौर पर भारतीय कंपनियों और उद्यमियों के लिए वहां कंपनी शुरू करना, ऑफिस खोलना और वहां से दुनिया के बाकी देशों में निवेश करना काफी आसान है। इसकी का फायदा देश-विदेश की बहुत-सी कंपनियों ने उठाया है।
=>दोहरे कराधान से बचाव की संधि (डीटीएए) का कमाल-
०-० निवेशकों को दोहरे कराधान से बचाव के लिए मॉरीशस ने भारत के साथ एक समझौता किया हुआ है, जो निवेशकों की नजर में मॉरीशस को और भी खास बना देता है।
- इस समझौते के तहत मॉरीशस में टैक्स भरने वाली कंपनियों को भारत के आयकर कानून, 1961 की धारा 90 के तहत आयकर में कई तरह की छूट मिलती है।
०-० निवेशकों को दोहरे कराधान से बचाव के लिए मॉरीशस ने भारत के साथ एक समझौता किया हुआ है, जो निवेशकों की नजर में मॉरीशस को और भी खास बना देता है।
- इस समझौते के तहत मॉरीशस में टैक्स भरने वाली कंपनियों को भारत के आयकर कानून, 1961 की धारा 90 के तहत आयकर में कई तरह की छूट मिलती है।
- भारत ने 88 देशों के साथ इस तरह के समझौते किए हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा मॉरीशस ने उठाया। इस छूट की आड़ में मॉरीशस के रास्ते मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगते रहे हैं। इसलिए मॉरीशस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहरे कराधान से बचाव की संधि में बदलाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
=>12 लाख की आबादी और 4 लाख करोड़ का एफडीआई-
०-० यह मॉरीशस के लचीले वित्तीय कानूनों और भारत के साथ हुई संधि का नतीजा है कि भारत में 35 फीसदी एफडीआई मॉरीशस के रास्ते आता है। सिर्फ 12 लाख की आबादी वाले इस देश ने अप्रैल, 2000 से दिसंबर 2014 के दौरान भारत में कुल 4.06 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है।
-०- यह इस बात का सबूत है कि कैसे एक छोटा-सा देश अपने सरल कानूनों और निवेशकों को दी गई रियायतों के बूते फाईनेंशियल हब बन गया है।सबसे ज्यादा एफडीआई लाने वाली 10 में से 8 कंपनियां मॉरीशस में रजिस्ट्रर्ड हैंI
०-० यह मॉरीशस के लचीले वित्तीय कानूनों और भारत के साथ हुई संधि का नतीजा है कि भारत में 35 फीसदी एफडीआई मॉरीशस के रास्ते आता है। सिर्फ 12 लाख की आबादी वाले इस देश ने अप्रैल, 2000 से दिसंबर 2014 के दौरान भारत में कुल 4.06 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है।
-०- यह इस बात का सबूत है कि कैसे एक छोटा-सा देश अपने सरल कानूनों और निवेशकों को दी गई रियायतों के बूते फाईनेंशियल हब बन गया है।सबसे ज्यादा एफडीआई लाने वाली 10 में से 8 कंपनियां मॉरीशस में रजिस्ट्रर्ड हैंI
=>गार से क्यों चिंतित है मॉरीशस :-
-०- लंबे समय से भारत से टैक्स छूट का फायदा उठा रहे मॉरीशस और निवेशकों को जनरल एंटी-एवॉयडेंस रूल्स (GAAR) की चिंता सता है। गार विभिन्न देशों से टैक्स संधियों के रास्ते होने वाली कर चोरी पर लगाम कसेगा।
-०- लंबे समय से भारत से टैक्स छूट का फायदा उठा रहे मॉरीशस और निवेशकों को जनरल एंटी-एवॉयडेंस रूल्स (GAAR) की चिंता सता है। गार विभिन्न देशों से टैक्स संधियों के रास्ते होने वाली कर चोरी पर लगाम कसेगा।
Comments
Post a Comment